
मैजिक गाड़ी में गुप्त तहखाने के भीतर शराब छिपाकर ले जा रहें आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 30, 2021
- 506 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के स्थानीय थाना दुर्गावती की पुलिस ने गुरुवार के दिन राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर धनेछा पेट्रोल पंप के समीप पिकअप गाड़ी के अंदर बने गुप्त तहखाने में छिपाकर ले जा रहें शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार चालक श्याम बिहारी गोंड,एवं सह चालक बृज यादव दोनो गांव कटेया थाना बिहिया, जिला आरा भोजपुर के बताए जा रहे हैं। आपको बताते चलें कि टाटा इंट्रा पिकअप के पीछे डाला के निचे बने गुप्त बॉक्स से 8 PM अंग्रेजी 1582 टेट्रा पैक 180 एमएल कुल मात्रा 284.760 लीटर एवं अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज का 33 बोतल प्रत्येक 750 एमएल का कुल मात्रा 24.750 लीटर तथा अंग्रेजी शराब किंगफिशर केन बियर 4 बोतल प्रत्येक की मात्रा 500 एमएल कुल 2 लीटर यानी इस प्रकार कुल 311.510 लीटर शराब को पुलिस ने बरामद करते हुए पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया हैं। वहीं शराब मामले में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई में जुट गई हैं।
रिपोर्टर