तालाब में डूबने से 70 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावठ गांव में बीती रात्रि एक घर के 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक वृद्ध व्यक्ति सावठ गांव निवासी 70 वर्षीय श्यामरथी प्रजापति बताए जा रहे हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि यह घटना बीती रात्रि 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है,जहां वृद्ध व्यक्ति अपने घर के बगल में ही शौच करने के लिए गया हुआ था। शौच करने के बाद वृद्ध व्यक्ति तालाब में फ्रेश होने के लिए गया तभी अचानक पैर फिसलने से वृद्ध तालाब के गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद परिजनों के द्वारा रात से ही खोजा घर जा रहा था लेकिन सुबह में वृद्ध व्यक्ति का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद परिजनों के द्वारा दुर्गावती थाने को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट