
8 वर्षीय बच्ची की कोशी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दर्दनाक मौत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 30, 2021
- 337 views
रिपोर्ट:- शमसुल होदा
सहरसा, नोहट्टा।। सहरसा में 8 वर्षीय बच्ची की कोशी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।नौहट्टा थाना क्षेत्र के डुमरा बांध के समीप की घटना बताई जा रही है।मृतक की पहचान जयनाथ मिस्त्री की आठ वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप में की गई है जो नौहट्टा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की रहने वाली थी।घटना के बाबत मृतक के चाचा उमेश मिस्त्री की माने तो के बुधवार के दिन जितिया पर्व के अवसर पर अपनी माँ के साथ बच्ची डुमरा बांध के समीप कोशी नदी में स्नान करने के लिए गई इसी दौरान बच्ची डूबने से लापता हो गई जिसके बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से तकरीबन दो घंटे के बाद बच्ची का शव बरामद किया गया।वहीं घटना की जानकारी नौहट्टा पुलिस ए एस आई मुमताज अहमद को मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में दी जुट गई है।
रिपोर्टर