वाहन व मोबाइल चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 लाख 72 हजार 883 रुपये का मुद्देमाल भी जब्त

भिवंडी ।। भिवंडी शहर तथा तालुका में दो पहिया वाहन, मोबाइल चोरी, छिनौती की अनेक घटनाएं दररोज घटित हो रही है। इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी कमर कसी हुई है। इसी क्रम में कोन गांव पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 1,72,883 रुपये का मुद्देमाल भी जब्त किया है। इसके साथ ही कोन गांव पुलिस थाना सहित विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कुल 04 मामले का निपटारा भी कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोन गांव पुलिस थाना में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक पराग भाट व उनकी टीम को गुप्त सूचना दारों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति फकीर मोहम्मद नजीर इनामदार (30) को कल्याण (पश्चिम) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के दरमियन उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया‌। इसके अलावा मोबाइल चोरी करने वाले फिरोज रजा मोहम्मद शरीफ शेख (23) को राजनोली गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एप्पल कंपनी का एक मोबाइल फोन और ओपों कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों के पास कुल 1,72,883 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। इसके साथ ही कोन गांव पुलिस थाना में दर्ज तीन मामले तथा ए.पी.एम.सी. पुलिस थाना में दर्ज एक मामले कुल चार मामले का खुलासा भी हुआ है वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले के मार्गदर्शन में कोनगांव पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट