नाबालिग चचेरी बहन को गर्भवती करने वाला चचेरा भाई पहुँचा जेल

भिवंडी ।। भिवंडी के ग्रामीण इलाके में बहन भाई के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है।तालुका पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से बार बार बलात्कार करने वाले उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।चचेरे भाई के कुकर्म का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग लड़की एक लड़की को जन्म दिया।  भिवंडी तालुका के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ रहती है।उसके परिवार के साथ ही उसका 24 वर्षीय चचेरा भाई भी रहता था।लड़की के परिवार के साथ रहने के कारण मौके का फायदा उठाकर उसका चचेरा भाई बार बार उसके साथ कुकर्म करता था।जिसके कारण लड़की गर्भवती हो गई।लेकिन परिवार की बदनामी के डर से उसने इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्य को नही दिया।आखिरकार गर्भवती होने के कारण लड़की ने 26 सितंबर को इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में एक लड़की को जन्म दिया।जिसके बाद पीड़ित लड़की की मां ने भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में हवसी चचेरे भाई पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर बलात्कारी चचेरे भाई को तालुका के एक गांव से गिरफ्तार किया है।इस घटना के उजागर होने के बाद लोग आश्चर्यचकित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट