
भिवंडी में चार लाख रुपये कीमत के गुटखा व पान मसाला जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 30, 2021
- 760 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला की बिक्री पान टापरियों पर की जाती रही है। जिसके कारण यहां पर प्रतिबंधित गुटखा की होल सेल बिक्री करने वाले अपराधिक किस्म के लोग सक्रिय है। हालांकि भिवंडी पुलिस व अन्न सुरक्षा अधिकारियों की सयुक्त टीम ने आऐ दिन इनके गोदामों पर छापा मारकर अवैध रूप से इकट्ठा कर रखे गये प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला को जब्त करती रही है। किन्तु आश्चर्य की बात यह कि लाखों, करोड़ों रुपये का माल जब्त होने के बावजूद भी आज भी प्रत्येक पान टापरियों पर खुलेआम प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला की बिक्री की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्न सुरक्षा विभाग ठाणे को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवंडी के नूर मस्जिद के पास, गैबीनगर ,अलसऊद अपार्टमेंट के एक गाले से भारी संख्या में अवैध रुप से पान मसाला,गुटखा रखा गया है तथा यही से ठाणे, कल्याण, मुंब्रा व मुंबई और भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में गुटखा की सप्लाई की जाती है। इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद अन्न सुरक्षा अधिकारियों तथा शांतिनगर पुलिस के सयुक्त टीम ने बुधवार दोपहर में गाला पर छापामार कुल 4,14,800 रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के पान मसाला, सुगंधित तंबाकू व गुटखा जब्त किया है। शांतिनगर पुलिस ने अन्न सुरक्षा अधिकारी गिरीश प्रभाकर लिंबुरकर के शिकायत पर अवैध रूप से गुटखा रखने वाले शकील अहमद अब्दुल जैश शेख के खिलाफ भादंवि तथा अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।
रिपोर्टर