
आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले फरार आरोपी पर 3 हजार का इनाम घोषित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 03, 2021
- 891 views
तलेन ।। तलेन क्षैत्र मे आने वाले ग्राम बुडनपुर की रहने वाली मेमा बाई मोगिया की पाइजन खाने से मौत हो जाने पर थाना तलेन पर मर्ग कायम किया जाकर जांच मे लिया गया ।
मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतिका मेमा बाई मोगिया पति लखनसिंह मोगिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम बुडनपुर को उसका पति लाखन मोगिया शराब पीकर व गांजे का नशा करके आये दिन मारपीट व गाली गुप्तार करता रहता था।दिनांक 29.06.2021 की सुबह भी लखन मोगिया ने उसकी पत्नी मेमा बाई के साथ मारपीट कर लडाई झगडा किया था। जिससे परेशान होकर मृतिका मेमा बाई मोगिया ने मोनोक्रोटोफ़ास की जहरीली दवा पी ली थी। जिसकी इलाज सुलभ स्वास्थ केंद्र कुरावर मे दिनांक 29.06.2021 की रात्री करीब 08.00 बजे मृत्यु हो गई।
उक्त घटना से आरोपी लखन मोगिया निवासी बुडनपुर थाना तलेन द्वारा धारा 306 भादवि का अपराध घटीत करना पाया गया। दिनांक 28.07.2021 को आरोपी लखन मोगिया निवासी बुडनपुर थाना तलेन के विरूद्ध अप.क्र.266/21 धारा 306 भादवि कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के आरोपी लखन मोगिया निवासी बुडनपुर थाना तलेन की तलाश उसके निवासी स्थान ग्राम बुडनपुर व आस-पास का इलाका एंव दीगर इलाका मे तलाश किया गया। जिसका कोई पता नही चला आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है।
अतः आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ द्वारा जो कोई व्यक्ति/अधिकारी/कर्मचारी आरोपी लखन मोगिया निवासी बुडनपुर थाना तलेन को गिरफ्तार करेगा या कराएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ,उसको 3,000/-रुपये (तीन हजार रुपये) के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक राजगढ का निर्णय अन्तिम होगा।
माननीय न्यायालय अदिति अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सारंगपुर जिला राजगढ म.प्र. द्वारा धारा 82, 83 द.प्र.सं. के अधीन उक्त आरोपी लखन मोगिया न्यायालय के समक्ष दिनांक 21.10.2021 को प्रातः 11.00 बजे हाजिर होने हेतु उदघोषणा की गई है।
रिपोर्टर