L&T फायनेंस कंपनी के साथ योजनाबद्ध तरीके से 62,30,049 रुपये का गबन करने वाले पूर्व ब्रांच मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यावरा ।। जिले में धोखाधड़ी एवं कूट रचना करने वालों के खिलाफ जारी है कार्यवाही। इसी तारतम्य में थाना ब्यावरा शहर जिला राजगढ़ में हुई कार्यवाही

जिला राजगढ पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन व श्रीमान् एसडीओपी महोदय् ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में जिले में फ्राँड, धोखाधडी एवं सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

L&T फायनेंस कंपनी शाखा ब्यावरा के पूर्व ब्रांच मैनेजर प्रकाश महावर द्वारा कंपनी में रहते हुए योजनाबद्ध तरीके से 198 फर्जी डमी ग्राहक बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर, कूटरचित तरीके से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से कंपनी के साथ 62,30,049 रुपये का गबन किया गया है, जिसे ब्यावरा (शहर) पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

L&T फायनेंस कंपनी शाखा ब्यावरा के वर्तमान ब्रांच मैनेजर  राहुल पुष्पद के द्वारा थाने पर एक लिखित आवेदन पेश किया था जिसमें बताया कि हमारी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत है जो महिलाओं को समूह के छोटे व्यवसाय हेतु लोन प्रदान करती है । हमारी L&T फायनेंस कंपनी शाखा ब्यावरा में दिनांक 18.08.2017 से 03.10.2019 तक ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ रहे प्रकाश महावर महावर निवासी जूना ब्यावरा द्वारा उपरोक्त अवधि में कंपनी द्वारा प्रदान की गई मोबाईल एप्लीकेशन एवं यूजर आई.डी. का दुरुपयोग कर अवैध रूप से राशि हडपने के उद्देश्य से 198 डमी ग्राहक बनाकर फर्जी दस्तावेज, KYC तैयार कर कूटरचित तरीके से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से फिनो बैंक में 198 फर्जी खाते खुलवाकर कंपनी से सभी 198 ग्राहकों के लोन स्वीकृत कराकर 62,30,049 रुपये उन फर्जी खातों में ट्रांसफर कराये गये थे । इस प्रकार कंपनी के साथ कुल 62,30,049 रुपये का गबन किया गया है । कंपनी द्वारा जांच करने पर पूर्व ब्रांच मैनेजर की धोखाधडी सामने आई है । पुलिस द्वारा आवेदन पत्र की जांच में प्रस्तुत दस्तावजों, कथनों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूर्व ब्रांच मैनेजर प्रकाश महावर निवासी जूना ब्यावरा के विरुद्ध अपराध पाया जाने पर अपराध धारा 420, 409, 467, 468, 471 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी प्रकाश महावर को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया है । आरोपी से अपराध के संबंध में गहन पूछताछ हेतु आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांण्ड लिया जा रहा है ।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. विष्णु मीणा, उनि. रजनेश सिरोठिया, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 190 विक्रम धाकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट