
राजनाथ खरवार ने किया नामांकन, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 04, 2021
- 368 views
:- चौरसिया पहुंचने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ किया जोरदार स्वागत
कैमूर(भभुआ ): मोहनिया ब्लॉक परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का हो रहा नामांकन को लेकर सोमवार कई प्रत्याशी पहुंचे मोहनिया जहा से नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों के साथ निकले वही मोहनिया प्रखंड के भोखरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राजनाथ खरवार ने नामांकन करने के बाद मोहनिया में सती मां के मंदिर में जाकर मत्था टेक आशीर्वाद मांगा वहां से निकलने के से अपने समर्थकों के साथ निकले पहुंचे चौरसिया जहां सैकड़ों कार्यकर्ता फूल माला लेकर उनके स्वागत के लिए खड़े रहे और पहुंचते ही उनके माला पहनाकर स्वागत किया और वही चौरसिया बस्ती में भी किया जनसंपर्क
रिपोर्टर