हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत साहित्य परिषद की कवि गोष्ठी आयोजित

तलेन  ।। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राजगढ़ जिला ईकाई द्वारा 5 अक्टूबर, मंगलवार की रात श्री बड़ा गणेश मंदिर तलेन में हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत कवि गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता परिषद के जिला संयोजक राजेश सत्यम ने की, तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह रामकृष्ण यादव एवं विशेष अतिथि शिक्षक महेश पवाँर रहे। गोष्ठी का संचालन नगर सह संयोजक बंटी राठौर ने किया। इस अवसर पर महेंद्र यादव, मुकेश यादव \'लाला\',  पत्रकार  राजा यादव, मुकेश पुष्पद, विनोद यादव, पवन नाथ योगी, पिंकेश यादव, शुभम चौधरी, अंकित शर्मा, सत्यनारायण यादव, लखन नाथ \'लक्की\', सतीश यादव, नितेश राठौर के साथ ही बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत नगर संयोजक संजय मनावत ने किया गोष्ठी में कवियों ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का संकल्प व्यक्त करती कविताओं का पाठ किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट