रामनगर में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलीला बुधवार को स्थगित कर दी गई
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 26, 2018
- 610 views
वाराणसी: उत्तरप्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में गंगा के उस पार रामनगर में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलीला बुधवार को स्थगित कर दी गई। मुख्य स्वरूपों के बीमार होने के कारण यह फैसला लिया गया। शत्रुध्न बने अंश झा और लक्ष्मण बने पात्र शशांक व्यास को डायरिया की चपेट में आने से लाल बहादुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
उधर, राम बने पात्र की भी तबियत खराब है। इससे बुधवार को लीला स्थगित कर दी गई। रात साढ़े आठ बजे आरती कर लीला का समापन किया गया। वैसे रामलीला के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हुआ जब दो पात्रों के बीमार होने के कारण लीला स्थगित करनी पड़ी। बरसात के कारण तो कई बार लीला स्थगित हो चुकी है।बीमार हुए पात्र मलहिया टोला स्थित धर्मशाला में रहते हैं। यहां डायरिया फैली हुई है। मुख्य पात्रों को भी सरकारी नलों का पानी पिलाया जाता है। दूषित पानी से डायरिया फैली है। बता दें कि रामनगर में दो सौ साल पुरानी रामलीला में आज भी प्राचीन परंपराओं का पालन होता है।
बीच-बीच में ख़ास घटनाओं के वक्त आतिशबाजी जरूर देखने को मिलती है। न तो बिजली की रोशनी और न ही लाउडस्पीकर। साधारण सा मंच और खुला आसमान, यही है इस रामलीला की पहचान। रावण जन्म के ताश ही इस लीला का मंचन बीते रविवार को शुरू हुआ यह धार्मिक आयोजन एक माह तक चलेगा।
रिपोर्टर