
आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पत्नी सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 16, 2021
- 523 views
भिवंडी ।। कशेली गांव के चामुंडा कॉम्प्लेक्स के मार्बेल फर्नीचर दुकान के पहले मंजिल पर रहने वाले प्रमोद धोंडीराम सुर्वे (४५) ने १२ अक्टूबर दोपहर के समय अपने ऊपर राकेल डालकर शरीर में आग लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक के पिता धोंडीराम जयवंत सुर्वे (८०) ने नारपोली पुलिस थाना में मृतक बेटे की पत्नी उज्ज्वल प्रमोद सुर्वे (३२) व सचिन सर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके साथ ही आरोप भी लगाया है कि प्रमोद अपनी पत्नी उज्ज्वला से तंग व परेशान होकर आत्महत्या की है। नारपोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि के कलम ३०६,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। जिसकी आगे जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आवारे कर रहे हैं।
रिपोर्टर