
भिवंडी के वाचन मंदिर में शिक्षा प्रेरणा दिवस संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 17, 2021
- 1072 views
बच्चों में लगातार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए ------ शिक्षिका प्राजक्ता कुलकर्णी.
भिवंडी।। भिवंडी के वाचन मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष में एक अंतर-विद्यालय निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वही पर उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस अवसर पर पी.आर महा विद्यालय की शिक्षिका प्राजक्ता कुलकर्णी ने कहा कि पढ़ना और अध्ययन करना दोनों बच्चों में आदत का हिस्सा होना चाहिए। पढ़ने से छात्र विचारशील और अधिक सक्रिय बनते है। बच्चों को पढ़ाई के अलावा कुछ अतिरिक्त विषयों भी पढ़ने की आदत डालना चाहिए। भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जयंती के अवसर पर वाचन मंदिर ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में एक अंतर-विद्यालय निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुधीर सिंगसाने, कार्यवाहक अध्यक्ष किशोर नागवेकर, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल कुंभार, कला शिक्षक संतोष बलिराम भोईर आदि उपस्थित थे। बतादे कि डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती को पठन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय स्वतंत्रता अमृत उत्सव के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए अंतर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह वाचन मंदिर के हाल में आयोजित किया गया था।प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 91 निबंध और 81 देशभक्ति चित्र प्राप्त हुए थे। एपीजे अब्दुल कलाम जयंती के अवसर पर शारदीय प्रबोधन माला का आयोजन किया जाता है। इसी के साथ ही वाचन प्रेरणा दिवस का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से की गई। श्रीमति प्राजक्ता दत्तात्रेय कुलकर्णी निबंध प्रतियोगिता की परीक्षक तथा संतोष बलिराम भोईर चित्रकला प्रतियोगिता का परीक्षक कर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विज्ञान विषयों की पुस्तकों का प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी सदस्य योगेश वल्लल, प्रसाद पुण्यार्थी, अंजली घुगरे, राधा जोशी, पुस्तकालयाध्यक्ष सुजाता वडके, प्रणाली खोड़े, शाल्का मदान ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के अंत में कार्यावाहक अध्यक्ष किशोर नागवेकर ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।
रिपोर्टर