भिवंडी के अलग - अलग स्थानों से 09 गंजेड़ी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2021
- 914 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस मे लगातार अवैध रुप से बिक्री करती जा रही शराब,जुआ,सट्टा,मादक पदार्थ पर कार्यवाही कर रही है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के बिक्री तथा सेवन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश के बाद अलग - अलग जगहों पर गांजा व अम्लीय, मादक पदार्थों का सेवन कर रहे 09 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।शांतिनगर पुलिस ने तव्वाब शेठ के पावरलूम कारखाने के सामने ,संजय नगर परिसर में मोहम्मद शेरू मोहम्मद अंसार शहा (35), जब्बार कंपाउंड से अली हबीब शेख (23) और अरबाज मोहम्मद सिकंदर खान (20) को गांजा का सेवन करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वही पर भोईवाडा पुलिस ने ईदगाह रोड़,पाॅयनर क्लब के पीछे गांजा से भरी बीड़ी पी रहे माजिद समशेर अंसारी (30), कारिवली रोड़, आलम गैरेज के पीछे गांजा पी रहे जकरिया इश्तियाक मोमिन (34) को गिरफ्तार किया। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने 04 गंजेड़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हसीन फरहान सिनेमा हाल के पास अजहर सुभान खान (30), अब्दुल सय्यद अब्दुल रफिक अंसारी (30), तिलक घाट, नदीनाका के पास से राहुल संजय वर्मा (25),मोहम्मद मेराज बादुल्ला शेख (29) को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 09 गंजेड़ियो के खिलाफ अंमली पदार्थ विरोधी कायदा 1985 के धारा 8(क), 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच भिवंडी पुलिस के अलग - अलग थानों की पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर