02 बिजली चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 23, 2021
- 418 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने एक लाख 04 हजार 289 रुपये कीमत की बिजली चोरी करने वाले दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागांव 02 के गैबीनगर स्थित मकान 786, रुम नबर 202/2 अमिरूला काॅलोनी, फहाद रेसिडेसी निवासी इनामदार शरीफाबी कसम अली, इनामदार रिझवान कसम अली ने टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्सन पिलर में अवैध कनेक्शन कर बिजली लेते हुए 7084 यूनिट बिजली वापर करते हुए 1,04,289 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।
रिपोर्टर