पानी चोरी की शिकायत करोगे तो पटनावर गुंडों से पिटवाऐगा - नसीम शेख

इंजीनियर पटनावर को निलंबित करने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिगर परवाना चल रही डांईग साइंजिग कंपनियों से निकलते निरंतर जहरीले धुंआ से लोगों की सांसे अटक रही है। यही नहीं कंपनियों के आस- पास रहने वाले लोगों को अपने मकान को छोड़ कर अन्यत्र दूर अपने ठिकाने बसाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन कंपनियों से निकलते जहरीले धुआँ के कारण शहर में दररोज वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रहा है। इसके साथ इन कंपनियों द्वारा पीने का पानी सहित भूजल का दोहन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है। अब मनपा के मेन लाइन में अवैध कनेक्शन कर नागरिकों के पीने का पानी भी ऐसी कंपनियां चोरी कर रही है। इस कृत्य में मनपा अधिकारियों के सांठगांठ और मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे ही एक मामले में डांइग कंपनियों द्वारा पानी चोरी का खुलासा कर भिवंडी बसपा प्रभारी नसीम अहमद शेख ने मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर किया था। किन्तु पानी सप्लाई विभाग के भष्ट्र अधिकारियों ने इसकी जानकारी ड्राइंग कंपनियों को दी और पानी चोरी करने वाले स्थान पर कार्रवाई के दरमियान शिकायत कर्ता नसीम अहमद शेख को बुलवाकर कंपनियों के पाले गुंडो से धमकाने, डरवाने तथा जान से मरवा देने का आरोप नसीम अहमद शेख ने किया। वही पर पानी सप्लाई के उप अभियंता संदीप पटनावर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन कंपनियों से उप अभियंता की सांठगांठ है। जिसके कारण कार्रवाही के दरमियान उन्हें बुलाया गया किन्तु उक्त जगह पर स्वयं उप अभियंता पटनावर उपस्थित नहीं थे। इसके साथ हमें बुलाकर अपना मोबाइल फोन को उन्होंने बंद कर लिया। मनपा कर्मचारियों की कार्रवाही के दरमियान कंपनी के पाले हुए गुंडे ने आकर कर्मचारियों सहित मुझे धमकाया गया। इस पानी चोरी के खेल में इंजीनियर पटनावर की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार का आरोप भिवंडी बसपा के प्रभारी शहर अध्यक्ष नसीम अहमद शेख ने उप अभियंता संदीप पटनावर पर लगाते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को निवेदन पत्र देकर किया है। शिकायत पत्र के अनुसार भिवंडी बसपा प्रभारी शहर अध्यक्ष नसीम शेख ने नारपोली गांव के नाले से गई मेन पानी की लाइन में ड्राइंग कंपनियों द्वारा पानी चोरी किया जा रहा था जिसकी शिकायत मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे से की थी और प्रत्यक्ष मुलाकात कर अतिरिक्त आयुक्त ने पानी चोरी रोकने और मेन लाइन में जोड़े गये अवैध कनेक्शन को खंडित करने के लिए उप अभियंता पटनावर को आदेश दिया था। जिसके कारण शिकायत कर्ता को उप अभियंता ने फोन करके बताया कि अवैध रूप से जोड़े गये नल कनेक्शन को खंडित करते समय आपको वहां पर उपस्थित रहना पड़ेगा और हम तथा हमारे कर्मचारी अवैध कनेक्शन खंडित करेंगे। किन्तु वहां पर स्वयं उपस्थित ना रहते हुए कंपनियों के पाले गुंडे व पानी माफियों को भेज दिया। इस प्रकार का आरोप भिवंडी शहर के बसपा प्रभारी नसीम अहमद शेख ने लगाया है।

***********"******"***
मैने कार्रवाई के समय आकर देख लेने के लिए बुलाया था किन्तु वह समय पर नहीं पहुंचे। हालांकि उक्त जगह पर पानी चोरी होती रही है। इसके पूर्व कई ड्राइंग कंपनियों के खिलाफ पुलिस थाना में पानी चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। नाले के अंदर अंजूरफाटा व नारपोली गांव तक जाने वाली पानी की मेन लाइन में कुछ लोग टाप मार कर पानी चोरी कर रहें थें जिन्हें खंडित कर दिया गया है। 
      उप अभियंता पानी पुरवठा विभाग
- संदीप पटनावर 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट