व्यापारी से दिनदहाड़े पौने तीन लाख रुपये की लूट

भिवंडी।। भिवंडी शहर के निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ करीब पौने तीन लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस लूटकांड का सीसीटीवी विडियो शहर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लूटकांड का विडियो वायरल होने से बदमाशों को लेकर व्यापारियों में भय का वातावरण निर्माण व्याप्त है। बतादे कि जुन्नर ,पुणे निवासी सुभाष सदाशिव परदेशी (६३) आलू प्याज के थोक व्यापारी है। जो भिवंडी के खड़क पाडा स्थित आलू प्याज की मंडी में प्रत्येक शनिवार को बेचे गये उधारी माल के पैसों की वसूली करने आते हैं। शनिवार दोपहर लगभग १२ बजे के दरमियान व्यापारियों से लगभग पौने तीन लाख रूपये वसूल कर मार्केट के आगे बनी आरसीसी सड़क से पैदल जा रहे थें। इसी दरमियान दो बदमाशो ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया तथा एक बदमाश सामने से जो मोटरसाइकिल पर सवार था वह मुख्य मार्केट के बाहर व्यापारी परदेशी को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। इसी दरमियान उनका पीछा कर रहे दो बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गयें। हालांकि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस लूटकांड का विडियो कैद हो गया है। निजामपुरा पुलिस ने वायरल विडियो के सहारे बदमाशों की तलाश शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट