रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

कुदरा से कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा (कैमूर)।। थाना अन्तर्गत नसेज ओवर ब्रिज से लगभग 500 मीटर की दूरी पूरब की तरफ।अधेड़ व्यक्ति का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गया। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल शोभनाथ राम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11:00 बजे का यह घटना बताया जा रहा है। रात 11.55 बजे से ही रेलवे सुरक्षा बल के दो कांस्टेबल शव की निगरानी करते रहे। सोमवार सुबह जब आसपास के गांव के लोगों को जानकारी हुआ तो देखने के लिए भीड़ मच गया। आसपास के गांव के लोगों द्वारा शव शिनाख्त का कोशिश किया गया पर शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।शव से थोड़ी दूरी पर मृत व्यक्ति का पैंट धुमील रंग कुर्ता गुलाबी रंग और चप्पल नीले रंग का पाया गया। सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे स्थानीय प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट