कल्याण में कांग्रेस सेवादल की कमान संभाली तिवारी ने
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 29, 2021
- 296 views
कल्याण ।। कल्याण में डूब रही कांग्रेस की नैया को सेवादल के कल्याण जिलाध्यक्ष ने उबारने का प्रयास आरम्भ कर दिया है उनके प्रयत्नों से कल्याण में धीरे धीरे कांग्रेस उभरती जा रही है डूबने की कगार पर पहुची कांग्रेस कुछ हद तक संभलती नजर आ रही है ।
विदित हो कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस टूटने लगी कल तक कल्याण में कांग्रेस का झंडा थाम कर चलने वाले लोग उसे विदा कह दूसरी पार्टी का दामन थामने लगी परंतु कल्याण के कांग्रेसी लालचंद तिवारी ने कांग्रेस का दामन नही छोड़ा उनकी पार्टी के प्रति कर्तव्य परायणता देखते हुए पार्टी आला कमान नाना पटोले और विलास अवताड़े ने कल्याण जिला अध्यक्ष का पद लालचंद तिवारी को सौंपा तिवारी ने धीरे धीरे अपनी टीम का गठन आरम्भ किया और वर्तमान समय मे उन्होंने कांग्रेस सेवादल में जिला महिलाध्यक्षा, सोशल मीडिया प्रभारी एवम ब्लॉक अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय है सेवादल का लगातार सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है ।
रिपोर्टर