दिपावली एवं छठ को लेकर बीडीओ ने तैयारी की तेज


शांति समिति की बैठक में बीडीओ अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि हुए शामिल 

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद (कैमूर)।। दिपावली एवं छठ पूजा को लेकर बीडीओ ने तैयारी तेज कर दिया है। छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। छठ पूजा को लेकर बीडीओ अंचलाधिकारी थाना प्रभारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना पर पंचायत प्रतिनिधि ओं  एवं पूजा समिती के साथ बैठक की गई। बैठक में दिपावली एवं छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ शशी भूषण साहू ने कहा छठ पूजा में पूजा समिति पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। बीडीओ ने कहा कि छठ पूजा के समय नदियों जलाशयों आदि का छठ व्रतियों के सुरक्षा के लिए बैरीकेडिंग करें। उन्होंने ने कहा कि दिपावली एवं छठ पूजा आपसी प्रेम भाव एवं सदभावना का है। बीडीओ ने उपस्थित लोगों से अपील किया सभी वर्गों एवं समुदाय के लोग मिलजुलकर दिपावली एवं छठ पूजा मनाये। अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि दिपावली एवं छठ पूजा में डीजे का प्रयोग वर्जित रहेगा। उन्होंने ने कहा सभी पूजा स्थलों का पंचायत प्रतिनिधि मुखिया सरपंच मुआवना कर लें। दर्जनों के संख्या में आये मुखिया सरपंच बीडीसी पूजा समिति के सदस्य गण को शान्ति समिति की बैठक में आने पर धन्यवाद देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा छठ पूजा में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर समितियां जिम्मेदार होगी। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ पूजा के दिन पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। उन्होंने ने चेतावनी दिया असमाजिक तत्वों को गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ पूजा के लिए दर्जनों समिति का रजिस्ट्रेशन किया गया है। बैठक के बाद बीडीओ अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने छठ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। बीडीओ ने विउरी गोंई गाँव में तालाब पर किये जाने वाले छठ घाटों का जायजा लिया। बीडीओ ने छठ घाटों के निरीक्षण के बाद पंचायत सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधि को आवश्यक निर्देश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट