U H S कालानी रामगढ़ में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राम की अध्यक्षता में आयोजित सुरक्षित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान

पटाखा से उत्पन्न दुष्प्रभाव के बारे में शिक्षक रजत पांडेय द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया  


ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह


रामगढ़ ( कैमूर )।। U H S कालानी रामगढ़ में प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राम की अध्यक्षता में आयोजित सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान व पटाखा से उत्पन्न दुष्प्रभाव के बारे में शिक्षक रजत पांडेय द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया   । उत्क्रमित उच्च माध्यमिक  विद्यालय कालानी में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार में शिक्षक रजत पांडेय द्वारा बच्चो को स्वच्छता का पाठ  व उसके अभ्यास एवम लाभ तथा दिवाली पर्व पर हानिकारक पटाखे न छोड़कर अपने पारंपरिक भारतीय संस्कृति से प्रेरित शंख , ढोलक झाल आदि बजाने के लिए प्रेरित किया गया । जिससे कि वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिल सके और हर्ष उल्लास से पर्व मनाया जा सके उसके दुष्प्रभाव न हो, वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राम ने की , उनके अलावा शिक्षक मदन जी, प्रतिमा कुमारी, पंकज कुमार, गजेंद्र मौर्य , वीरबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे, उनके अलावा विद्यालय के बच्चो ने इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं पर हमारे संवाददाता से बातचीत के क्रम में कलानी स्कूल के प्रधानाध्यापक उपेंद्र राम ने खेलों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेल का हमारे जीवन में क्या प्रभाव है विकास में खेल का महत्व खेल संज्ञानात्मक विकास को आगे बढ़ाता है  पालनकर्ता की भूमिका खेल कल्पनाशीलता और सृजनात्मक को बढ़ावा देता है ।खेल शारीरिक और क्रियात्मक विकास को बढ़ावा देता है । खेल भाषायी विकास में सहायक होता है  खेल द्वारा बच्चे सामाजिक होना सीखते हैं । खेल भावात्मक विकास में सहायक होता है  मुक्त खेल तथा संरचनात्मक खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया साथ ही उन्होंने बताया कि छठ पूजा बाद विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी उसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि रामगढ़ के वर्तमान विधायक सुधाकर सिंह  रहेंगे  तथा स्कूल के विकास के बारे में भी बैठक की जाएगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट