विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय कार्यसीमित सदस्य एक दिवसीय प्रवास पर देवघर पहुँचे

देवघर ।। रविवार को विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय कार्यसीमित सदस्य 'कुमार गौरव' एक दिवसीय प्रवास पर पटना से देवघर पहुँचे। संघ के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत मालवीय ने बताया कि कुमार गौरव निर्माणाधीन माँ जियावती अनाथ आश्रम का जायजा लेने व संगठन के आगे की कार्य योजना व रणनीति बनाने को लेकर देवघर आये। देवघर आगमन पर संघ के संस्थापक रौशन मिश्रा ने उनका स्वागत किया। कुमार ने संघ के सदस्यों से मुलाकात कर सदस्यों का हौसला अफजाई कि। कुमार गौरव ने कहा "अब लाॅकडाउन खत्म हो गई है हमें संघ को मजबूत बनाने के लिए पुनः एक बार जोर-शोर से लगना होगा हमें लोगों तक संघ के उद्देश्यों को प्रमुखता से रखकर अधिक से सदस्य बनाना होगा" मौके पर संघ के संस्थापक रौशन मिश्रा, लक्ष्मीकांत मालवीय, धीरज झा, पियूष मिश्रा, शिवम् सिंह,विपुल सिंह राजपूत, अमित तिवारी, सुमित कुमार दूबे, अमर कुमार मालवीय, विनीत पासवान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट