ट्रक का दरवाजा ट्रांसफॉर्मर से टकराया ट्रक में लगी आग, जिंदा जला ट्रक चालक

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआंव बाजार में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश के जमानिया से सीएनजी से चलने वाला ट्रक कबाड़ का सामान लोड करें करने नुआंव बाजार पहुंचा जैसे ही ट्रक नुआंव बाजार के उत्तरी छोर पर पहुंचा कबाड़ की दुकान के बगल में ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी खड़ा कर जैसे ही ट्रक का दरवाजा खोला दरवाजा सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गया ऐसे में पूरे ट्रक में बिजली दौड़ गई जैसे ही ट्रक बिजली के आगोश में आया इसके गिरफ्त में सबसे पहले ट्रक मालिक बाबूलाल गुप्ता आए तो ट्रक चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की वह भी तब जब ट्रक धाराप्रवाह बिजली के आगोश में आ गया था और देखते ही देखते सीएनजी टैंक में आग लग गई  करीब एक घंटे तक ट्रक धू धू कर जलता रहा बाजार के लोग मौके पर पहुंचे आग बुझाने की जुगत में लगे  तभी लोगों की नजर सीएनजी टैंक पर गई जिस पर लिखा था सीएनजी लिहाजा लोगों ने दूरी बना ली फिर इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को हुई दुर्गावती पुलिस भी मौके पर पहुंची फिर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई हालांकि शाम 6:00 बजे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी इधर सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रक से 200 मीटर की दूरी पर जलती ट्रक को देख खौफ में थे बता दें कि जिसकी मौत हुई है उत्तर प्रदेश के जमानिया के बाबू लाल गुप्ता बताए जाते हैं जबकि बिजली की चपेट में आए चालक को लोगों ने इलाज के लिए मोहनिया के निजी अस्पताल में ले गए जहां वह भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है है जैसे लोगों को पता चला ट्रांसफार्मर से ट्रक का गेट टकराने से आग लग गई लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया और तब जाकर बिजली विभाग ने बिजली की सप्लाई रोकी। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू शाम को करें 6:05 पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब फायर ब्रिगेड के जवानों ने 10 मिनट के भीतर जलती ट्रक पर काबू पा लिया तब जाकर बड़ा हादसा टला मौके पर दुर्गावती थाना संजय कुमार पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार सिंह पंचायत के मुखिया बब्बू सिंह स्थानीय लोगों को जलती ट्रक से दूरी बनाने और सावधानी बरतने की नसीहत देते रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट