काश सभी पदाधिकारी जन समस्याओं के लिए ऐसे होते- कुमार चन्द्र भूषण तिवारी



कैमूर ।। राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पत्रकार कुमार चन्द्र भूषण तिवारी द्वारा शनिवार को रोहतास जिला के करगहर प्रखंड का दौरा पंचायती चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों की नामांकन की प्रक्रिया देखरेख हेतु किया गया। व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को आम जनता के रूप में देखा वह समझा गया। जिसमें कि करगहर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत, जोगीपुर ग्रामवासी मीरा देवी द्वारा वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के रूप में नामांकन किया जाना था। पर मायके का जाति प्रमाण पत्र में विलंब होने की वजह से नामांकन प्रक्रिया से वंचित रहने का शिकायत मिला।मीरा देवी द्वारा बताया गया कि 28.10.2021 को मैंने जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है ।पर अभी तक हमें नहीं मिल पाया। मीरा देवी का मायके कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत अकोढी़ ग्राम में है।अध्यक्ष द्वारा आम जनता के रूप में अंचल पदाधिकारी रामगढ़ अर्चना कुमारी से इस संदर्भ में बात किया गया। अंचल पदाधिकारी द्वारा अविलंब प्रक्रिया के तहत समस्या का समाधान करते हुए जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। वहीं प्रखंड में नामांकन के कार्यक्रम की वजह से प्रखंड कार्यालय से करगहर बाजार की लास्ट छोर तक ट्रैफिक का परिचालन बिल्कुल ही ठप हो गया था। जन समस्याओं को देखते हुए अध्यक्ष द्वारा आम जनता के रूप में परिचय देते हुए थाना अध्यक्ष करगहर को सूचित किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा अविलंब स्वतः सड़क पर उतर ट्रैफिक का परिचालन सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया। पदाधिकारी हो तो ऐसे जो जन समस्याओं को अपनी समस्या समझें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट