मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण हेतु मी येऊन गेले मुहिम का लाभ उठाएं मतदाता-डॉ. मोहन नदलकर

भिवंडी शहर ।लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शी तरीके से चुनाव की निष्पक्षता के लिए भिवंडी प्रांतधिकारी डॉ मोहन नलदकर ने शहरवासियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, पता, नाम एवं फोटो दुरुस्ती व स्थानांतरित किए जाने हेतु सहयोग किये जाने का आह्वान करते हुए कहा कि, शासन द्वारा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण का अहम कार्य 1 सितंबर से 31 नवंबर तक शुरू किया गया है। जिसके तहत शासकीय कर्मचारी डोर टू डोर  जाकर मतदाता जन जागरूकता की पर्चियां लोगों को पहुंचाएंगे। प्रांत अधिकारी ने मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण की विशेष जनजागरूकता की अनोखी मुहिम "मी येऊन गेले" में मतदाताओं से सहयोग किए का आवाहन किया है। 


उल्लेखनीय है कि, भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ मोहन नलदकर नें अपने कार्यालय स्थित आयोजित पत्रकार परिषद के माध्यम से शहरवासियों से मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण मुहिम में सहयोग किए जाने का आह्वान  करते हुए बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनर्निरिक्षण का कार्य 1 सितंबर से 31 नवंबर तक किया जा रहा है। मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण की अनोखी वोटर जन जागरूकता मुहिम ''मी येऊन गेले" के तहत शासकीय कर्मी डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कम करने, पता, नाम व फोटो की दुरुस्ती व स्थानांतरित किये जाने हेतु जन जागरूकता पत्रक वितरित करेंगे। भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ मोहन  नलदकर के अनुसार, शासन की नीति मतदाता सूची को पारदर्शी एवं पूर्णतया सही किए जाने की है। जिससे मतदान प्रक्रिया में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का पालन किया जा सके। प्रांत अधिकारी ने लोकतंत्र की मजबूती एवं मतदान अधिकार की खातिर मतदाता सूची में सुधार व गलतियों की दुरुस्ती किए जाने हेतु शहरवासियों से जल्द से जल्द अपनी तमाम शिकायतों को निर्धारित समयावधि के भीतर संबंधित फार्मो को भरकर संबंधित अधिकारी तथा प्रांत कार्यालय में जमा कराए जाने हेतु अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट