सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ वंदना सभा का आयोजन


:- भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसंधानकर्ता डॉ प्रवीण उपाध्याय जी रहे मौजूद 


 रामगढ़ (कैमूर): प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ में दिनांक 02.11.2021 दिन मंगलवार को वंदना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें की मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसंधानकर्ता कर्णपुरा निवासी श्री अरुण उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री प्रवीण उपाध्याय जी उपस्थित रहे स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के द्वारा, श्री उपाध्याय का उपस्थित सज्जनों के बीच परिचय कराते हुए भव्य स्वागत किया गया। डॉक्टर प्रवीण उपाध्याय जी के द्वारा कृषि के क्षेत्र में अनेकों शोध किया जा चुका है। सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के नवीं एवं दसवीं वर्ग के छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तथा श्री उपाध्याय द्वारा अपने बाबा स्वर्गीय कमला उपाध्याय की याद में प्रतिवर्ष स्कूल के मेधावी छात्र व छात्राओं को मेधा शक्ति अवार्ड  देने की घोषणा किया गया। वंदना सभा में स्कूल के अध्यापक व सभी छात्र उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट