
16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार साथ में इंडिका कार को किया जप्त
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 02, 2021
- 333 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। ज़िला के स्थानिय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती पुलिस ने मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान इंडिका कार से 16 पेटी अंग्रेजी शराब को लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में लेकर आतें समय दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह मंगलवार को गश्ती के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो के कुल्हड़िया मोड़ के पास से एक शराब तस्कर को 16 पेटी शराब और एक इंडिका कार को जप्त कर लिया। गिरफ्तार कार सवार धरमु बिन्द ग्राम सरियाव थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ का रहने वाला बताया जाता हैं।पुलिस ने कार समेत धरमु बिंद को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। आपको बताते चलें कि शराब के मामलें में धरमु बिंद पहले भी जेल जा चुका हैं।
रिपोर्टर