रामलीला समिति द्वारा किया गया छठ व्रतियों के लिए दूध और चाय की व्यवस्था
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 11, 2021
- 379 views
कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर )।। हर साल की भांति इस साल भी रामगढ़ रामलीला समिति और और रामगढ़ रामलीला समिति के अध्यक्ष तथा युवा समाजसेवी के रूप में युवा समाजसेवी रामगढ़ के युवा नेता के रूप में सुनील सिंह ने लगभग कई वर्षों से चली आ रही परंपराओं का निर्वाह करते हुए इस साल भी रामगढ़ में छठ कर रही छठ व्रत धारी महिलाओं एवं पुरुषों का सुबह में चाय पिला कर के उनका आशीर्वाद लिया । छठ घाट की सफाई में रामलीला समिति के सदस्य और अध्यक्ष सहित कई लोग कई दिनों से सफाई एवं रोड की धुलाई में व्यस्त रहें घाट पर मरकरी एवम जरनेटर की सुविधाएं उन्होंने और घाट पर और पूरे रोड तक सजावट की भी व्यवस्था किया था और उसी क्रम में 36 से 48 घंटा निर्जला व्रत रही महिलाओं को सुबह उन लोगों के द्वारा चाय पिला कर के घाट से उनके घरों तक स सम्मान भेजा गया छठ धारी महिलाओं ने समिति को बहुत सारा शुभकामनाओं के साथ अपना आशीर्वाद भी दिया रामलीला रामगढ़ समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित नीरज सिंह ,बिट्टू सिंह, गुड्डू सिंह, मोनू, अंकित ,विशंभर, इत्यादि सहित सभी कार्यकर्ता ने तन मन से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
रिपोर्टर