चांद में छठ पूजा की रही धूम गाजे बाजे के साथ छठ व्रती पंहुचे जलाशय पर

36 घंटे उपवास के बाद उगते सुर्य को अर्ध्य के साथ छठ पूजा का हुआ समापन 

 चांद (कैमूर)।। भारतीय परम्परा में पर्व पूजा एवं त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। चांद में छठ पूजा श्रद्धा उत्साह से मनाया गया। छठ व्रतियों ने 36 घंटे उपवास के बाद वृहस्पति वार को उगते सुर्य को अर्ध्य देने के बाद समापन किया गया। बुधवार को छठ व्रती शाम को डुबते सुर्य को अर्ध्य देने के लिए तालाब नहर नदी आदि जलाशयों पर बाजे गाजे के साथ पंहुचे। छठ घाटों को सुरक्षित रखने के लिए बीडीओ अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने खड़े रहकर बैरिकेटिंग करावा। छठ घाटों को रोशनी के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। पुलिस लगातार छठ घाटों को भ्रमण कर रही थी। पंचायत प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता छठ व्रती यों की मदद के लिए खड़े रहे। बीडीसी दिनेश बिंद के द्वारा ईचांव गाँव में दर्जनों छठ व्रतियों को फल मिठाई एवं फूल देकर प्रणाम किया। इंचाव गाँव के दर्जनों छठ व्रतियों ने जगदंहवा नहर में में छठ व्रत किया। प्रखण्ड में चांद कोनहरा किलनी कुडी पवरा भरारी कला सिरहिरा आदि सभी गाँव में छठ पूजा श्रद्धा के साथ मनाई गई। छठ घाटों पर लाइट टेन्ट डीजे बाजे गाजे से रात भर गुलज़ार रहा। केकढा इंचाव गाँव में छठ व्रती रातभर घाटों पर रहकर छठी मइया की पूजा की। नहाय खाय से शुरू होकर लोक आस्था का महापर्व छठ सुर्य को अर्ध्य देने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट