चोरी की घटना के उद्भेदन के साथ आभूषण बरामदगी से ग्रामीणों में खुशी

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर) ।। पंचायत चुनाव के दिन दोपहर में डाक बंगला वाले नहर पुल के पास स्थित मनोज वर्मा के घर ताला तोडकर आलमीरा से लगभग 7 लाख रूपये के सोना-चांदी के जेवरात गायब किये चोरों को चांद पुलिस ने 21 दिन बाद भगवानपुर पुलिस के सहयोग से मातर चौराहे पर धर दबोचा गया।जिसके पास चोरी हुए चांदी के जेवरात जो पल्सर बाइक से भगवानपुर की तरफ बेचने जा रहे थे,बरामद हुआ।पकडायें चोरों मे थाना क्षेत्र के पतेसर गांव के निवासी बंटी यादव तथा सरफराज है।थानाध्यक्ष संजय कुमार तथा अनुसंधान कर्ता पीएसआई राहुल कुमार दिनकर उपरोक्त बरामद चांदी के जेवरात,पल्सर बाइक के साथ दोनो चोरों को थाना लाए।जहा गहन पूछताछ की गयी।जिसमे चोरों ने बताया कि थाना के शिवरामपुर बाजार स्थित सोनू ज्वेलर्स की दुकान पर सोने के गहना 66000 रूपये बेचा गया है।जिसमे सरफराज को प्राप्त शेयर 15000 हजार रूपये मे रियलमी मोबाइल खरीदा तथा बंटी ने सैमसंग मोबाइल।बंटी ने अपने हिस्से के शेष पैसा मे कुछ कर्ज चुकाया तथा 25000 रूपये जुआं मे हार गया। सरफराज ने अपने शेयर के शेष पैसा और कुछ अपने घर के पैसा लगाकर एक बाइक भी खरीदा है।वो भी बिना कागजात के ही है।

पीसी के दौरान उपरोक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया चोरों के निशानदेही पर शिवरामपुर बाजार स्थित सोनू ज्वेलर्स की दुकान पर छापामारी की गयी।जिसमे सोने के हार बरामद हुआ।साथ ही सेठ सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।सेठ से पूछताछ की गयी तो बताया कि चोरी के सोने के गहने सात थान गलाकर बाहर ले जाकर बेच दिया।जिसमे एक जोडा कंगन,एक तीन तल्ली वाला झुमका और एक सादा झुमका,एक मांगटीका,एक मंगल सूत्र,चार छोटा-छोटा लाकेट तथा दो लवंग था। 

पुलिस द्वारा बरामद जेवरात मे 11 थान चांदी तथा एक थान सोने के हार है।इसके दो पर्स ,दो मोबाइल ,चोरी की घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड और ताला तथा एक बाइक है।जिसे जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया गया।

इस चोरी मे पकडायें चोरों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान मे बताया घर मे ताला बंद था।ऐसे घर की तलाश मे थे हमलोग।जिसका फायदा उठाते हुए घर का ताला तोडकर आलमीरा खोला तथा 8थानाध्यक्ष सोने तथा 11 थान चांदी का जेवरात लेकर पल्सर गाडी से निकल गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट