वाह रे वाह सपा विधायक ! पहले सरकारी राशन की दुकान बंद करवाया अब अस्पताल के सामने से एंबुलेंस हटवाया

भिवंडी।। भिवंडी पूर्व विधानसभा से सपा विधायक रईस कासीम शेख जिस तरह पंद्रह दिन में मदनपुरा मुंबई से आकर भिवंडी के पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर चुनाव जीतते हुए विधायकी का तमगा धारण कर लिये। वैसे ही दररोज इनकी विधायकी की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हालांकि इनकी कार्यशैली से नाराज़ होकर भिवंडी सपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सपा पार्टी से किनारा बना लिया है। शहर के सोशल मीडिया पर इन दिनों स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल के सामने लगाई जाने वाली निजी एंबुलेश का मुद्दा छाया हुआ है। जिन्हें सपा विधायक के आदेशानुसार भिवंडी ट्रैफिक पुलिस व मनपा प्रशासन ने सड़क के किनारे से हटवा दिया है। इस प्रकार का आरोप एंबुलेस मालिकों ने लगाया है। इसके साथ ही कई सोशल नेटवर्किंग न्यूज पत्रकारों के समक्ष एंबुलेस मालिकों ने अपनी बेरोजगारी का रोना रो- रोकर सपा विधायक को जमकर कोस रहे है। इसके पूर्व ही सपा विधायक ने काई सरकारी अनाज की दुकानों को बंद करवा चुके हैं। एंबुलेस मालिक इरशाद हानी ने कहा कि जब जब भिवंडी में मुसीबत आई है। इमारत गिरी या कोई और हादसा हुआ तब - तब शहर वासियों सहित मनपा प्रशासन के साथ यही एंबुलेस के ड्राइवर व मालिक शासन व प्रशासन के कंधा से कंधा मिलकार खड़े रहे है। वर्ष 2002 से एंबुलेस चला रहे इरशाद हानी ने कहा कि पहले हम लोग अपनी गाडियों को अस्पताल के अंदर लगाते थे किन्तु अस्पताल प्रशासन द्वारा मनाही के बाद बाहर सड़क के किनारे अपनी एंबुलेस को पार्किंग कर मरीजों को गंतव्य स्थान तक पहुंचा जाता रहा है। एंबुलेस चालक गुडडू व सलमान ने बताया कि सपा विधायक के गुंगे के कहने पर हमलोग उनके विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुँचते रहे है। किन्तु आज सपा विधायक के कारण हम लोगों की रोजी रोटी के ऊपर सवाल पैदा हो गया है। मनपा प्रशासन भी आपात के समय में इनसे सदैव सहयोग लेती रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट