पंचायत प्रतिनिधियों से विचार - विमर्श करके सरकार करेगी गांवों का विकास - सांसद लल्लू सिंह

अमानीगंज, अयोध्या ।। बुधवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल जन सहयोगी महाविद्यालय कलुवामऊ में विधायक गोरखनाथ बाबा ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडेय रहे।कार्यक्रम का शुभारंम्भ सांसद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

समारोह को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव का विकास कैसे हो इसके लिए भाजपा सरकार हर विधान सभा में सम्मेलन आयोजित कर रही है ।  जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर गांव के विकास पर जोर दिया जाएगा । वर्तमान राज्य व केंद्र की सरकार गांव के विकास को लेकर चिंतित है ।क्योंकि गांव से ही होकर विकास का रास्ता निकलता है, इसलिए मौजूदा सरकार गांव के हर घर तक बिजली, पानी, सड़क, वहां  निवास करने वाले गरीबों को गैस सिलेंडर तथा पक्का मकान उपलब्ध करा रही है । जिससे उनके मन में कभी भी शहर व गांव का भेदभाव न पैदा हो । विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडे ने कहा कि गांव की सरकार ही 2022 में भाजपा की सरकार बनाएगी । इसके लिए सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम करें ।विधायक गोरखनाथ बाबा ने सरकार के साढे 4 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार बिना भेदभाव के लोगों को लाभ दे रही है । दंगे कराने वाले लोग आज जेल की हवा काट रहे हैं।बहन बेटियों की आबरू लूटने वालों का एनकाउंटर किया जा रहा है । सम्मेलन के दौरान विधायक गोरखनाथ बाबा ने पंचायत प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया । इसके अलावा सम्मेलन को जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, देवेंद्र सिंह, धर्मपाल अग्रहरि, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन पांडेय ने भी संबोधित किया ।  

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, शीतला बाजपेई, महेश ओझा, विनय रावत, अभिमन्यु मिश्रा, अजीत मौर्या, संतोष मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट