रेजांगला के शहीदों को दी श्रद्धांजलि अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर दीया ज्ञापन




तलेन


गुरुवार को क्षत्रिय वीर अहिर सेना तलेन द्वारा 18 नवंबर 1962 रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को  श्रद्धांजलि अर्पण का कार्यक्रम महाकाल मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ,  रिटायर्ड शिक्षक  जगदीश यादव, शंकर लाल यादव, कैलाश मोहन यादव, चंद्रर सिंह यादव , भारत सिंह यादव, उपस्थित थे। अतिथियों   व उपस्थित लोगों द्वारा  शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । अतिथियों के   उद्बोधन के पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर  वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल से एक मोटरसाइकिल  रैली निकालकर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर एक ज्ञापन   टप्पा  कार्यालय पहुंच कर, महामहिम राष्ट्रपति,  राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम  नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को सौंपा।

इस मौके पर नारायण सिंह यादव, राधेश्याम यादव , मान सिंह यादव , दिनेश यादव ,मनोज यादव वकील, कमल यादव,मुकेश लाला,शिव यादव  लखन यादव, पवन यादव, विनोद यादव ,व काफी संख्या में में युवा मौजूद रहे।



बहादुरी से भरा है रेजांग ला का इतिहास


रेजांग ला का इतिहास बहादुरी और साहस से भरा हुआ है। यह स्थान भारतीय सैनिकों की बहादुरी का ऐसा गवाह बना कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 18 नवंबर 1962 में यहां भारतीय सेना की 13 कुमाऊं के 120 जवानों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में चीन के 1,300 सैनिकों को मार गिराया था। अचानक 5 हजार चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले का जवाब मेजर शैतान सिंह की अगुवाई में वहां तैनात 120 जवानों की भारतीय टुकड़ी ने दिया और 1300 चीनी सैनिक मार गिराए। बाद में भारत के 114 जवान भी शहीद हो गए बचे 6 जवानों को चीन बंदी बनाकर ले गया। हालांकि बाद में सभी 6 जवान बचकर लौट आए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट