
कल्याण में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 22, 2021
- 402 views
कल्याण ।। कल्याण पश्चिम के उम्बर्डे गांव में सुबह एक रिक्शा चालक की हत्या मामले का खड़कपाडा पुलिस ने खुलासा करते हुए सोपान पंजे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि दूसरे के घर मे ताक झाक करने की आदत ने रिक्शा चालक अभिमान की जान ले लिया ।
विदित हो कि कल्याण पश्चिम के उम्बर्डे गांव निवासी रिक्शा चालक अभिमान भंडारी सुबह 4 बजे सार्वजनिक शौचालय में सौच के लिए जा रहा था उसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया और घटना स्थल पर ही अभिमान की मौत हो गयी ह्त्या के उपरांत हमलावर फरार हो गए थे खड़कपाडा पुलिस ने हत्या के सभी पहलुओं को खंगालना शुरू किया तो उनके हाथ सबूत लग ही गया और 24 घंटो में पुलिस ने आरोपी सोपान को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद सोपान ने बताया कि अभिमान हमेशा उसके घर के बेडरूम में ताक झाक करता था जहां पर सोपान की बहन रहती थी अभिमान को अपनी बहन के बेडरूम में सुबह ताक झाक करते हुए सोपान ने कई बार देखा था उसने अभिमान को समझाया भी पर अभिमान नही माना आखिरकार सोपान ने सुबह के समय उसे अकेला पाकर उसपर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया फिलहाल पुलिस ने सोपान को गिरफ्तार कर लिया है ।
रिपोर्टर