
दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की दवा नही मिलने से मरीजों को हो रही परेशानी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 25, 2021
- 906 views
दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पर इन दिनों सर्दी, जुखाम और बुखार के काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी ,जुखाम और बुखार की दवा नहीं होने के कारण चिकित्सक एंटीबायोटिक दवा देकर काम चला रहे हैं वही दवा के अभाव में मरीज वहां से बैरंग वापस लौट रहे हैं। दवा नहीं मिलने से मरीजों में काफी नाखुशी देखी जा रही है लोगों का कहना है कि दूर दूर से चलकर हम लोग दवा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचते हैं लेकिन यहां आने के बाद जब यह सुनने को मिलता है कि बुखार की दवा नहीं है तो हम लोग निराश हो जाते हैं और बाहर से महंगी ऊंची कीमतों पर दवा लेकर अपने घर जाते हैं। सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस समय बुखार, सर्दी, जुखाम का सीजन चल रहा है काफी संख्या में लोग सर्दी, जुखाम और बुखार से ग्रसित हो रहे हैं।
चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गावती का बयान
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गावती डॉ शांति कुमार मांझी ने बताया कि 2 दिन से बुखार की दवा नहीं है इसके लिए जिला मे रिपोर्ट कर दिया गया है जैसे ही दवा आएगी मरीजों को दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बुखार की दवा के अभाव में एंटीबायोटिक एवं दर्द की दवा दी जा रही है जिससे मरीजों को थोड़ा राहत मिल सके।
बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष का बयान
वही इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि अभी हम लोगों को जानकारी मिली है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में सर्दी, जुखाम और बुखार की दवा नहीं है इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के चिकित्सा पदाधिकारी से बात हुई है जल्द ही दवा उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा बोला गया है। इसके विषय में बरीय पदाधिकारियों से भी बात किया जाएगा कि बुखार की दवा उपलब्ध कराया जाए।
दवा लेने आए मरीज का बयान
वही दवा लेने के लिए आए हुए दुर्गावती प्रखंड के मसौढ़ा गांव निवासी श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि 15 किलोमीटर दूरी से सर्दी, जुखाम और बुखार की दवा के लिए आया था लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा नहीं मिली मै वापस जा रहा हूं उन्होंने सरकार से यह आग्रह किया कि जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पर बुखार, सर्दी एवं जुखाम की दवा उपलब्ध कराया जाए ताकि गांव से आए हुए गरीब, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को दवा उपलब्ध हो सके क्योंकि बाजारों में दवा के लिए काफी कीमत चुकानी पड़ती है जिसके लिए गरीब एवं असहाय लोग असमर्थ हैं।
रिपोर्टर