
भिवंडी में कपड़ा कारोबार को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2025
- 97 views
व्यवसायी के ऑफिस में घुसकर हमला, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज कराई शिकायत
भिवंडी। शहर के न्यू कनेरी इलाके में कपड़ा कारोबार को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों गुटों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, न्यू कनेरी में ‘अनमोल सिंथेटिक’ नाम से कपड़ा कारोबार करने वाले कन्हैया अग्रवाल पिछले कुछ महीनों से नालापार निवासी अब्दुल शेख की ‘यू ए टेक्सटाइल’ से कच्चा कपड़ा खरीद रहे थे। बताया गया कि एक खेप में कच्चे कपड़े का वजन कम होने पर पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। यह मामला 27 अगस्त को कन्हैया अग्रवाल के ऑफिस में मध्यस्थता के लिए बुलाई गई बैठक में फिर उग्र हो गया।
विवाद बढ़ने पर अब्दुल शेख ने अपने परिचित अनिल केसरवानी को बुलाया। अनिल करीब 20-25 लोगों के साथ वहां पहुंचा। उस समय कन्हैया के भतीजे केशव और कुशाग्र भी कार्यालय में मौजूद थे। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि अनिल और उसके पांच साथियों ने केशव को गालियां दीं और मुक्कों-लातों से पीटा। वहीं आदित्य और अजित नामक युवकों को भी लाठी-डंडों से घायल किया गया। इस पर कन्हैया अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर ओमप्रकाश केसरवानी, अनिल गुप्ता, अमित केसरवानी, सुमित और मोनू केसरवानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
दूसरी ओर, अमित केसरवानी ने भी पलटवार करते हुए शिकायत की कि जब वे झगड़ा छुड़ाने गए तो कुशाग्र और केशव अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। आरोप है कि उन्हें लाठी-डंडों, पत्थरों और लोहे के फाइटर से मारा गया। अमित की शिकायत पर पुलिस ने कुशाग्र और केशव अग्रवाल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने कपड़ा कारोबारी जगत में सनसनी फैला दी है।
रिपोर्टर