
भिवंडी में खाड़ी किनारे मिला महिला का धड़ से अलग सिर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2025
- 124 views
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पहचान व हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
भिवंडी। शनिवार की सुबह भिवंडी शहर के ईदगाह इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब खाड़ी के किनारे दलदल में एक अज्ञात महिला का धड़ से अलग हुआ सिर बरामद हुआ। मृतका की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
सूचना मिलते ही भोईवाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक रत्नपारखी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है कि यह सिर आखिरकार किसका है और कहां से बहकर यहां आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस जगह सिर मिला है, वह दलदल और खाड़ी से सटा हुआ इलाका है। संभावना जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और की गई हो और सबूत मिटाने के इरादे से सिर पानी में फेंका गया हो। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आसपास के किसी थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों में दहशत के साथ-साथ जिज्ञासा भी साफ झलक रही थी। हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि आखिर यह सिर किस महिला का है और इतनी निर्मम हत्या किसने की। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत थाना पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे भिवंडी शहर में दहशत और अफवाहों का माहौल है।
रिपोर्टर