
भिवंडी महानगरपालिका में 74 कर्मचारियों का तबादला, आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 30, 2025
- 142 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का तबादला कर बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर (भा.प्र.से) ने 29 अगस्त को जारी आदेश के तहत 2017 से पहले से एक ही विभाग में पदस्थ 74 कर्मचारियों का अन्य विभागों में स्थानांतरण किया है। आदेशानुसार, सभी कर्मचारियों को तत्काल अपने नए विभाग में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
पालिका में लिपिक पद पर तैनात कई कर्मचारी वर्षों से एक ही टेबल या विभाग में काम कर रहे थे। इस संबंध में नागरिकों, जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की शिकायतें आयुक्त तक पहुंच रही थीं। जबकि विभाग प्रमुखों का नियमित अंतराल पर स्थानांतरण होता रहा, मगर उन्हीं विभागों में लिपिक लगातार कार्यरत रहने से कामकाज में एक तरह का ठहराव और सांचेबद्धता आ गई थी। नतीजतन, नई कार्यपद्धति या योजनाओं को अमल में लाने में बाधा आ रही थी। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने सेवा काल में विभिन्न विभागों का अनुभव लेना आवश्यक है। इसी नीति के तहत इन तबादलों को अमल में लाया गया है। साथ ही, आयुक्त ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि तबादला किए गए कर्मचारी नए पदस्थ स्थान पर समय पर ज्वाइन नहीं करते या फिर बदली रद्द कराने अथवा संशोधित कराने के लिए राजनीतिक या गैर-राजनीतिक दबाव बनाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर