पंचायत भवन के निर्माण में हेराफेरी और घटिया निर्माण कराए जाने का आरोप

बीकापुर, अयोध्या ।। विकासखड क्षेत्र के सूल्हेपुर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए के बजट से निर्मित कराए जा रहे पंचायत भवन में मानक के विपरीत घटिया निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने के बाद प्रशिक्षु पीसीएस खंड विकास अधिकारी नंदिनी शाह ने गांव में पहुंचकर पंचायत भवन का निरीक्षण किया। और ग्रामीणों से हकीकत की जानकारी किया। 

ग्रामीणों खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर पंचायत भवन केंद्र में हेराफेरी किए जाने की शिकायत की गई थी। उनका आरोप है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान दलित और अशिक्षित महिला प्रधान होने के चलते हेरा फेरी की गई है। अभी निर्माण कार्य आधा अधूरा है। फिर भी निर्माण होने के बाद से ही भवन की छत में सीलन और रिसाव हो रहा है। पंचायत भवन के निर्माण की हकीकत देख कर खंड विकास अधिकारी भी नाराज हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह गांव में निर्माण कराए गए सार्वजनिक शौचालय भी घटिया क्वालिटी का बनाया गया है। जो छतिग्रस्त हो रहा है। तथा कुछ हिस्सा धंस गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट