खस्ताहाल सड़क से परेशान ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने किया स्थानीय नगरसेवकों का घेराव

भिवंडी ।। भिवंडी शहर की खस्ताहाल सड़क से परेशान ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने स्थानीय नगरसेवकों का घेराव कर मनपा प्रशासन से तत्काल सड़क मरम्मत करने की मांग किया है। इसके साथ चेतावनी भी दी है कि अगर सड़क मरम्मत नहीं किया गया तो अपनी ऑटो रिक्शा बंद कर हड़ताल पर जाना पड़ेगा। जिसका खामियाजा नगरसेवकों को भुगतना पड़ेगा। बतादें कि मंडई से दरगाह दीवानशाह मजार तक सड़क मनपा  प्रशासन के दुर्लक्ष के कारण चलनी की भांति खस्ताहाल हो गयी है। जिस पर ऑटो रिक्शा चलाना जानलेवा साबित होने के साथ - साथ जल्द ही ऑटो रिक्शा खराब हो जाती है। वही पर प्रवासियों की जान का भी धोखा बना रहता है। इस परिसर के मुख्य रास्ते के आलावा गल्ली मोहल्ले की सड़कों पर भूमिगत ड्रेनेज लाइन बिछाने के बाद मरम्मत काम नहीं किया गया है। जिसके कारण सड़कें खस्ताहाल बनी हुई है। यहाँ के आजमी नगर, रोशनबाग, नालापार, समरूबाग, धोबी तालाब परिसर, आदि क्षेत्रों की सड़को को खोदकर भूमिगत ड्रेनेज लाइन बिछाई गयी थी किन्तु ड्रेनेज लाइन का काम पूरा होने के बावजूद सड़क मरम्मत नहीं करवाया गया। जिसके कारण  सड़कें उबड़ - खाबड़ हो गयी है। जिस पर गाडी चलाना जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय नगरसेवक वसीम अंसारी, मोहम्मद हुसैन व इरफान अंसारी का घेराव कर स्थानीय ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने सड़क मरम्मत करवाने की मांग की। तत्पश्चात आश्वासन के बाद यहाँ मामला शांत हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट