आयुक्त के निवास स्थान में फिर घुसा जहरीला सांप

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के शासकीय बंगले आयुक्त निवास में दो महिने के भीतर दूसरी बार सांप घुसने की खबर प्राप्त हुई है। रविवार रात मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख अपने आवास में नहीं थे। आवास पर सिर्फ सुरक्षा कर्मी ही तैनात थे। आवास में घुसे सांप को सुरक्षा रक्षकों ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। बतादें कि वाराला देवी तालाब के किनारे दररोज सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक करने जाते है। इसी तालाब के किनारे मनपा का शासकीय आयुक्त निवास बनाया गया है। किन्तु आस - पास जंगल व झाड़ियां होने के कारण जंगली जानवर भी इसी परिसर में विचरण करते रहते है। जिसके कारण मॉर्निंग वॉक करने गये लोगों में विषैले जानवरों को लेकर भय व्याप्त रहता है। दो माह पूर्व भी एक विषैले सांप  मनपा आयुक्त निवास में घुस गया था। जिसे मनपा के फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने पकड़ कर हाइवे स्थित जंगल में छोड़ दिया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट