
तीन मटका राइटर्स गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2021
- 410 views
भिवंडी।।भिवंडी पुलिस इन दिनों मटका जुगार के अड्डों पर कहर बरपा रही है। पुलिस शहर के विभिन्न ठिकानों पर चल रहे जुगार के अड्डों पर छापेमारी कर आऐ दिन दो चार जुगारी,मटका राइटर्स सहित मटका माफियां को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में गत दिनों नारपोली पुलिस ने कामतघर व भोईरवाडा पुलिस ने अजंठा कंपाउंड में छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा जुगारियों सहित मटका माफिया रामा पुजारी को हिरासत में लिया था। वही पर इनके पास से भारी मात्रा में मटका जुगार के नंबर लिखने वाली चिट्ठी और हजारों रूपये नकद बरामद किया। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस भी बाबला कंपाउंड सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी कर कई राइटर्स को गिरफ्तार किया था किन्तु मटका माफिया अन्नू युसुफ पठान फरार होने में कामयाब हो गया था। निजामपुरा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुंवारी कंपाउंड, खड़कपाडा रोड़, कांदा बटाटा मार्केट के पीछे, खुली जगह पर कुछ मटका राइटर्स बैठकर जुगार की चिट्ठी लिख रहे है। पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी कर मटका जुगार की चिट्ठी लिख रहे राइटर्स मोहम्मद हारून मोहम्मद अहमद पटेल (४०) निवासी मेट्रो होटल, इकबाल रफीक शेख (४२) निवासी म्हाडा कालोनी और अंसार नजीर अहमद पटेल (३३) निवासी अमीना बाग को हिरासत में ले लिया। इनके पास से ५१० रुपये कीमत के मटका जुगार की चिट्ठी लिखने वाले साहित्य बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार अधिनियम की धारा १२ (अ) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस नाईक सचिन पवार कर रहे है।
रिपोर्टर