ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल के इस कार्यवाही से प्रदेश में बना चर्चा का विषय

भदोही ।। भदोही जनपद में अधोमानक नकली औषधियों के विरुध्द 16 वाद दायर 20 प्रकार की नकली अधोमानक औषधियों के क्रय-विक्रय रोकने की दिशा में प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा  एवं औषधि प्रसाधन  लखनऊ के निर्देशानुसार ऐ. के.बंसल ड्रग इंस्पेक्टर भदोही/जौनपुर में इस माह नवंबर में बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 तरह की नकली अधोमानक औषधियों के परिपेक्ष्य बद्दी स्थित औषधि निर्माताओं के विरुद्ध कुल 16 वाद दायर किये गए है तथा 22-11-2021 को जौनपुर में एक अवैध रूप से संचालित बैंडेज बनाने की फैक्ट्री पकड़कर के 150,000 का माल जब्त किया गया है जनपद भदोही में कुल 37 तथा जौनपुर में 28 वाद दायर कर पूर्वा राज्य उत्तर-प्रदेश में अमित कुमार बंसल द्वारा नकली दवाओं के विरुद्ध कार्यवाही में एक रिकॉर्ड कायम किया है नकली सेनेटाइजर clans India के नाम से बनाने वाले गिरोह  जो कि भदोही में निर्माण विक्रय कर रहे थे के विरुद्ध भी 4 नमूने नकली आने मेथेनॉल की मिलावट होने के कारण  सीजीएम कोर्ट भदोही में क्रिमिनल परिवाद दायर किया गया इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट