
बेमौसम हुई बारिश व तूफान ने मचाया कहर, कई क्षेत्रों उड़े सीमेंट पतरे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 13, 2024
- 331 views
भिवंडी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बारिश व तूफान आने का संकेत दिये है। जिसके कारण भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में सोमवार दोपहर को अचानक माहौल बदल गया और गर्मी से परेशान नागरिकों को बारिश होने पर राहत मिली है। इस दरमियान हवा का तेज झोंका आया जिसके कारण खाड़ीपार के कई दुकानों व इमारतों के सीमेंट पतरे हवा में उड़ गये और जगह जगह पेड़ उखड़ने की जानकारी प्राप्त हुई है। बारिश इतनी तेज थी की सड़कों पर पानी बहने लगा। इस बारिश के कारण ईंट भट्टा मालिकों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में आम के पेड़ों पर लगे आम गिर गये है।
रिपोर्टर