प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए - आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में 23 -भिवंडी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण अभियान,मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है।भारत रत्न डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि लोकतंत्र और मतदाता इस संविधान के मूल हैं। मतदान प्रक्रिया में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सेल्फी लेकर की है। भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और आयुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें संविधान दिया है। इस संविधान का मुख्य आधार लोकतंत्र और मतदाता है। संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है। इसलिए बढ़चढ़ कर इसे पर्व भी भांति मनाना चाहिए और अधिक से अधिक की संख्या में हमें मतदान करना चाहिए‌। इस अवसर पर मनपा अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, उपायुक्त मुख्यालय नैना ससाणे, शहर अभियंता सुरेश भट्ट,डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष विकास निकम और उनके पदाधिकारी तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट