दो पॉवर लूम कारखाने में चोरी

भिवंडी।। शहर के दो अलग अलग क्षेत्रों में संचालित दो पॉवर लूम कारखाने में अज्ञात चोरों ने चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना दुध बावड़ी के पास संचालित एस.बी.टेक्सटाइल नामक कपड़ा फैक्ट्री में अज्ञात चोर ने फैक्ट्री के दीवार की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और पॉवर लूम मशीन इस्तेमाल होने वाली 14 इलेक्ट्रिक मोटर को चोरी कर लिया। फैक्ट्री में काम करने वाले मजिद दोस्त मोहम्मद खान ने इसकी शिकायत भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह कुवारी कंपाउड, खडकरोड़ जयदीप ट्रेडर्स कारखाने के मालिक मदन नुनु झा के पॉवर लूम कारखाने में अज्ञात चोर ने घुसकर कच्चा कपड़ा और धागा कुल 30 हजार रूपये का माल चोरी कर लिया है। निज़ामपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट