गांजा बिक्री के आरोप में तीन गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजा बिक्री की जाती रही है। स्थानीय पुलिस गजेडियों की दररोज धरपकड़ करती है। इसी क्रम में निज़ामपुर पुलिस ने एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों को खाड़ीपार पुल से गिरफ्तार किया जो गांजा बिक्री के लिए जा रहे है। पुलिस ने अंग तलाशी के दरम्यान इनके पास से 18,हजार रूपये के गांजा और एक एक्टिव कुल 78,790 रूपये कीमत के मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में संगम पाडा के आसपास रहने वाले भावेश विलास पवार,शाकिब इनामु मोमिन और रियाज इलियास शेख को हिरासत में लिया है। वही पर पुलिस नाईक सुशील कुमार बाजी धोत्रे की शिकायत पर अमली पदार्थ विरोधी कायदा कलम 1985 के कलम 8(क),27,20( बी) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गिते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट