लाइसेंसी पिस्टल लहराने वाला वन दरोगा हटा, कार्यवाही की जद में आया पिटा फॉरेस्ट गार्ड

फॉरेस्ट गार्ड बीकापुर रेंज के लिए हुआ रिलीज ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। कुमारगंज वन रेंज कार्यालय परिसर में विभागीय पैसों के बंदरबांट के हिसाब किताब को लेकर वन दरोगा द्वारा अपने मातहत फॉरेस्ट गार्ड को पीटे जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। 

कैंप कार्यालय परिसर में वन कर्मियों द्वारा सरेराह की गई अराजकता का प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या में संज्ञान लेते हुए फॉरेस्ट गार्ड की पिटाई कर अपनी लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहराने के आरोपी वन दरोगा का स्थानांतरण जिले के रुदौली रेंज में कर दिया है। इसके साथ ही साथ पहले से ट्रांसफर किए गए फॉरेस्ट गार्ड को भी जिले के बीकापुर रेंज कार्यालय के लिए रिलीव करवा दिया है।

मामले में प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या दिव्या द्वारा विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। बताते चलें कि बीते 1 दिसंबर बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज कार्यालय परिसर स्थित आवास में स्थापित गोपनीय लेखा-जोखा कार्यालय में विभागीय पैसे की बंदरबांट के हिसाब किताब को लेकर हैरिंग्टनगंज बीट पर तैनात वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बीट प्रभारी हैरिंग्टनगंज दक्षिण पर तैनात अपने मातहत फॉरेस्ट गार्ड अखंड पिंकी डंडों से पिटाई कर दी थी और लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहराते हुए कार्यालय परिसर में जमकर उत्पात मचाया था जिसके चलते वन कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट