उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल द्वारा किया गया मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का निरीक्षण

अयोध्या ।। 4 दिसम्बर 2021 (सूवि)-मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार तथा सूचना निदेशक के निर्देश पर आज विशेष रूप से उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल डा0 मुरली धर सिंह द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर/प्रेस क्लब का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मीडिया सेंटर का निर्माण मा0 मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुसार किया गया है तथा इसका लोकार्पण भी मुख्यमंत्री जी द्वारा पंचम दीपोत्सव 3 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है। इसके आसपास की सड़कों का निर्माण तथा प्रेस क्लब के साज सज्जा हेतु इसकी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड से अनेकों बार अनुरोध किया जा चुका है तथा इसके हैंडओवर की कार्यवाही करने हेतु तिथि आदि निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है। इस कार्य में अपर मुख्य सचिव सूचना के भी निर्देश प्राप्त हुये है। जल्द से जल्द हैंडओवर आदि की कार्यवाही की जाय, जिससे कि आम पत्रकारों एवं मीडिया के लिए और उपयोगी संवाद का सेंटर बन सकें। इस सम्बंध में उप निदेशक द्वारा पुनः आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अधिशाषी अभियन्ता से शीघ्र पूरा करने हेतु अनुरोध किया गया है। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि अयोध्या के पत्रकारों को सूचना विभाग फतेहगंज आने में ज्यादा किराया आदि खर्च करना पड़ता है। इसलिए उपसूचना निदेशक प्रत्येक शुक्रवार के दिन या कभी भी पत्रकारों के अनुरोध पर कनक भवन रोड स्थित साधनाश्रम/श्रीराम आश्रम पर कक्ष संख्या 1 में सायं 4 से 5 बजे तक बैठकर उनकी स्थानीय मांगों का समाधान करेंगे तथा दो पत्रकार जिनको जिला चिकित्सालय आदि में आपरेशन कराना है उनके लिए भी उपसूचना निदेशक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को पत्र लिखा गया है तथा उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार द्वारा सभी मान्यता प्राप्त/श्रमजीवी पत्रकारों को बीमा की सुविधा प्रदान की जा चुकी है तथा सरकार की मंशा है कि किसी पत्रकार को तत्कालीन चिकित्सा आदि की आवश्यकता हो तो उसको स्थानीय स्तर पर या अन्य स्तर पर भी आपेक्षित सहयोग किया जाय। हमारे अयोध्या दोनों शहरों के पत्रकार या जनपद के पत्रकार शासन प्रशासन का आपेक्षित सहयोग करते है तथा उनके लिए शासन प्रशासन भी हमेशा नियमानुसार मदद करने को तैयार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट