
कल्याण में 260 महिलाओं ने किया राष्ट्रवादी में प्रवेश
- Hindi Samaachar
- Dec 05, 2021
- 298 views
कल्याण ।। कल्याण पश्चिम के वार्ड क्रमांक 25 में रविवार को सैकड़ो महिलाओं ने अपनी अपनी पार्टी का दामन छोड़ कल्याण विधानसभा कार्याध्यक्ष उदय जाधव के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी पार्टी में प्रवेश किये।
बतादें कि उदय जाधव पार्टी को और मजबूत करते हुए 260 लोगों का नियुक्ति प्रदेशाध्यक्षा रुपाली ताई चाकणकर और जिलाध्यक्ष अप्पा शिंदे के नेतृत्व राष्टवादी पार्टी में प्रवेश कराए। आयोजित राकापा के इस कार्यक्रम में रुपाली ताई ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ आश्वासन देने वाली सरकार है,आश्वासन के दम पर घर नहीं चलता, नवयुवकों को रोजगार देने का आश्वासन दिए लेकिन वह भी झूठ साबित हुआ। मोदी कार्यकाल में महंगाई तो आसमान छू रही है। महंगाई से आमजनता परेशान है यही नहीं बेरोजगारी की वजह से बहुत से गोर गरीब लोगों ने आत्महत्या कर लिए। नौजवानों को बचाना है तो मोदी सरकार हटाना है। कार्यक्रम के दौरान राजू दाभाडे. वसंत केने. बागवान शकील शेखलाल बागवान. भूषण कडू .राजन पवार.दिलीप देवकर.सय्यद अंसारी .सय्यद इस्माईल. सरिता गायकवाड, मायाताई कटारिया . सुनिता रजिया वर्षा बाविस्कर.महिला वार्ड अध्यक्षा ज्योती मोरे. साईना अन्सार सय्यद. देवा झिरपे. सपना सरोदे. सीमा वासेकर. स्वानंदी हाडकर. रोहिणी सरोदे सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर